नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारत में कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक ह्वांग इल योंग ने कहा है कि कोरियाई संस्कृति एवं उसकी लहर अब पूरे देश में और विशेष रूप से दिल्ली तथा मुंबई जैसे बड़े शहरों में मुख्यधारा की संस्कृति में विकसित हो गयी है।
श्री योंग ने गुरुवार शाम को यहां कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र की ओर से दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘रंग दे कोरिया’ के उद्घाटन के मौके पर कहा कि भारतीय प्रशंसकों का कोरियाई संस्कृति के तरफ प्यार और रुझान सराहनीय है। यह कार्यक्रम मूल कोरियाई संस्कृति और तरंग की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने के लिये तैयार किया गया है।