मुंबई, 11 अप्रैल (कड़वा सत्य) गायिका खुशी कक्कर और अभिनेत्री निकिता भारद्वाज का लोकगीत ‘गोल्डेन घड़िया’ रिलीज हो गया है।
भोजपुरी लोकगीत ‘गोल्डेन घड़िया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को खुशी कक्कर ने गाया है जबकि वीडियो मे निकिता भारद्वाज नजर आ रही है।इस गाने में निकिता भारद्वाज अपने पति की खूबसूरती की बड़ाई कर रही है और साथ ही साथ अपने ससुराल की भर भर के प्रशंसा कर रही है। ऐसा लगता है कि दुनिया का सारा सुख और जीवन का स्वर्ग उसकी ससुराल में उसे मिल रहा है। निकिता कमर तोड़ ठुमका लगाते हुए अपने सहेलियों से कहती है कि…’ससुरा में हमरा सुखवा अपार बा, पियऊ भी हमर मिलल रंगदार बा… ससुरा में हमरा सुखवा अपार बा, पियऊ भी सखी हो मिलल रंगदार बा, हीरो नियन चाप उनकर दढ़िया लागेला…, कि हमरा राजा जी के सुघर कलाई में गोल्डेन घड़िया बढ़िया लागेला…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘गोल्डेन घड़िया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील, डीओपी गौरव राय, आकाश हैं, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
कड़वा सत्य