यरुशलम, 15 सितंबर (कड़वा सत्य) कुछ महीने पहले गाजा सुरंग में मृत पाए गए तीन बंधकों को की मौत हमास के वरिष्ठ कमांडर अहमद धंडौर को निशाना बनाकर किए गए इजरायल की ओर से किये गये हमले में हुयी थी।
इजरायली सेना ने रविवार को इसकी घोषणा की। इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कॉर्पोरल निक बेज़र, सार्जेंट रॉन शेरमेन और एलिया टोलेडानो की मौत संभवतः 10 नवंबर, 2023 को हमास की उत्तरी ब्रिगेड कमांडर अहमद घंडौर की हत्या के उद्देश्य से किए गए इजरायली हवाई हमले में हुई थी। सेना ने कहा कि ये निष्कर्ष हमले के प्रभाव के सापेक्ष शवों के स्थान, हवाई हमले के प्रदर्शन विश्लेषण, खुफिया निष्कर्षों, पैथोलॉजिकल रिपोर्ट और इजरायली फोरेंसिक मेडिसिन संस्थान के निष्कर्षों पर आधारित है। माना जाता है कि तीनों बंधकों को घंडौर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंग परिसर में रखा गया था। सेना ने कहा, “हमले के समय, आईडीएफ (इजरायल रक्षा बलों) को लक्षित परिसर में बंधकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी नहीं थी।” सेना ने कहा, “इसके अलावा ऐसी सूचना थी कि वे कहीं और स्थित थे और इसलिए उस क्षेत्र को बंधकों की संदिग्ध उपस्थिति वाले क्षेत्र के रूप में नामित नहीं किया गया था।”