अहमदाबाद 15 जनवरी (कड़वा सत्य) स्पिनर सिद्धार्थ देसाई सात विकेट की बदौलत रणजी ट्रॉफी में एलिट ग्रुप-सी के रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कर्नाटक को छह रन से दिया है।
चौथी पारी में कर्नाटक के सामने जीत के लिए महज 109 रनों का लक्ष्य था लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 103 रन पर समेट दिया। हालांकि एक समय कर्नाटक की टीम ने बिना विकेट खोए 50 रन बना लिये। उसके बाद गुजरात के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने सात विकेट लेकर में कर्नाटक को ऑलआउट कर दिया।