नयी दिल्ली, 27 जुलाई (कड़वा सत्य) लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शनिवार को पत्र लिखकर कहा कि सरकार के मंत्री तथा सत्ता पक्ष के सदस्य विपक्षी सदस्यों के विरुद्ध असंसदीय टिप्पणी करते हैं जो लोकतंत्र के अनुकूल नहीं है इसलिए अध्यक्ष को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
श्री गोगोई ने अपने पत्र में मंत्रियों के नाम तथा सदस्यों के नाम और तिथियां के साथ उनके व्यवहार का जिक्र करते हुए कहा कि यह व्यवहार असंसदीय है और इस पर रोक लगाना आवश्यक है। उनका कहना था कि लोकसभा अध्यक्ष को इस मामले में हस्तक्षेप कर जरूरी कदम उठाने चाहिए।