नयी दिल्ली 23 मई (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए नई परिभाषा लिखी है, जिससे उन्हें अनेक लाभ मिल रहे हैं।
श्री गोयल ने दिल्ली में चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री खंडेलवाल के समर्थन में वजीरपुर में एक जनसभा में हिस्सा लिया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में देश के व्यपारियों और लघु उद्योग ने विकास की नई परिभाषा लिखी है और आने वाले समय में भी देश का व्यापार और लघु उद्योग आगे बढ़ेगा।