जयपुर 16 जनवरी (कड़वा सत्य) मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने अर्जुन देशवाल और वी अजीत कुमार के शानदार खेल की बदौलत यू मुंबा को प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के 74वें मैच में यू मुंबा को 31-29 से हराकर अपने होम लेग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
सवाईमान सिंह स्टेडियम में सोमवार को खेले गये गये मुकाबले में 13 मैचों में नौवीं जीत के साथ ही जयपुर पिंक पैंथर्स 53 अंक लेकर तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। अर्जुन देशवाल ने 11 और अजीत कुमार ने सात अंक लिए।