बर्लिन, 06 जनवरी (कड़वा सत्य) जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक रविवार को मध्य पूर्वी देशों की यात्रा करेंगी।फिलीस्तीन-इजरायल संघर्ष के बाद से अब तक यह उनकी यह चौथी यात्रा होगी। जर्मन विदेश मंत्री के प्रवक्ता सेबेस्टियन फिशर ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कैबिनेट प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, “ रविवार को विदेश मंत्री दो प्रांत की यात्रा पर जाने वाली हैं। पहले वह मध्य पूर्वी और बाद में दक्षिण-पूर्वी एशिया जाएंगी। इस दौरान वह पहले इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कॉट्ज और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात करेंगी। इसके बाद फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी से बातचीत करेंगी।” इन दोनों प्रांतों की यात्रा करने के बाद सुश्री बेयरबोक मिस्त्र जाएंगी और अपनी निर्धारित यात्रा के दौरान, लेबनान का भी दौरा करेंगी।
श्री फिशर ने कहा, “बातचीत का मुख्य विषय गाजा पट्टी में मानवीय स्थिति, वेस्ट बैंक की स्थिति, साथ ही इजरायल-लेबनानी सीमा पर स्थिति होगी।” इसके अलावा फिलिस्तीनी आंदोलन हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को मुक्त कराने के आगे के प्रयासों पर भी चर्चा की जाएगी।
श्रद्धा सैनी