टोक्यो, 22 मार्च (कड़वा सत्य) जापान के दक्षिण पश्चिमी शहर कुमामोटो में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने तीन युवतियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।
यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9:15 बजे कुमामोटो सिटी हॉल के पास एक इमारत में हुई, जब हमलावर ने लगभग 20 वर्षीय तीन युवतियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि युवतियों को जब अस्पताल ले जाया गया, तो होश में थीं।