बेरुत 22 मार्च (कड़वा सत्य) भारतीय टेबल टेनिस खिलाडी जी साथियान गणानाशेखरन ने हमवतन मानव ठक्कर को पुरुष एकल फाइनल में हराकर डब्ल्यूटीटी फीडर बेरुत प्रतिस्पर्धा अपने नाम की तथा दीया चितले और मानुष शाह ने मिश्रित युगल का खिताब जीता।
गुरुवार को लेबनान के बेरुत में अल कावथर सेकेंडरी स्कूल में खेले गये फाइनल में गणानाशेखरन ने ठक्कर को 3-1 (6-11, 11-7, 11-7, 11-4) से हराया। दो बार के कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फाइनल में जीत दर्ज की।