अम्मान, 12 अगस्त (कड़वा सत्य) जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने कहा है कि जॉर्डन किसी भी पक्ष के लिए युद्ध का मैदान नहीं बनेगा और अपने निवासियों के जीवन के लिए किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा।
किंग द्वितीय ने रविवार को अम्मान में अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान यह बातें कहीं। रॉयल हैशमाइट कोर्ट के एक बयान के अनुसार, बैठक में किंग द्वितीय ने क्षेत्र में तनाव को कम करने और क्षेत्रीय युद्ध को पूरी तरह से रोकने के लिए व्यापक शांति के प्रयासों का आह्वान किया।