मुम्बई 05 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आज यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मुकाबले में चार तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर के साथ मैदान में उतर रही है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में डार्सी ब्राउन और ग्रेस हारिस की वापसी हुई है। जबकि किम गार्थ और अलाना किंग बाहर किया गया हैं।