सिलेट 06 मार्च (कड़वा सत्य) कामिंडु मेंडिस 37 रन, कुसल मेंडिस 36 रन और एंजलो मैथ्यूज 32 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में बुधवार को बंगलादेश को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां सिलेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो शून्य का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सरकार ने कुसल मेंडिस को लिटन के हाथों कैच आउट करा दिया। कुसल मेंडिस ने 22 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाये। कामिंडु मेंडिस ने 27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से टीम के लिये सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुये। सदीरा समराविक्रमा सात रन, कप्तान चरिथ असलंका 14 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुये। एंजलो मैथ्यूज 32 रन पर और दसून शानका 20 रन पर नाबाद रहे। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया।