अहमदाबाद, 04 मई (कड़वा सत्य) टीबीओ टेक लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आठ मई को खुलेगा।
कंपनी की ओर से शनिवार को यहां जारी बयान में कहा है कि कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आठ मई बुधवार को खुलेगा और दस मई शुक्रवार को बंद होगा। एंकर निवेशक बोली की तिथि मंगलवार सात मई होगी। इसके लिए प्राइस बैंड 875 से 920 रुपये तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 16 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 16 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।