नयी दिल्ली 12 सितंबर (कड़वा सत्य) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और नौसेना ने ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से छोटी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का गुरुवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि यह उड़ान परीक्षण एक भूमि-आधारित ऊर्ध्वाधर लांचर से किया गया था, जो कम ऊंचाई पर उड़ रहे उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को लक्षित करता था। मिसाइल प्रणाली ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का पता लगाया और उसे भेद दिया।