नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (कड़वा सत्य) रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने भारतीय तट रक्षक बल और नाथपुरम स्थित सीमा शुल्क निवारक इकाई (सीपीयू) के साथ एक संयुक्त अभियान में तमिलनाडु तट के पास विदेशी स्रोत का 4.9 किलो सोना जब्त किया।
मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गयी कार्रवाई में यह जब्ती मंडपम के वेधलाई तट के पास मध्य समुद्र में की गयी। सोने की खेप समुद्र में फेंक दी गयी थी। इस संबंध में तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं और जब्त माल का मूल्य करीब साढे तीन करोड़ रुपये आंका गया है।