ग्रेटर नोएडा 25 फरवरी (कड़वा सत्य) एसएस भरत कुमार की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत तेलंगाना टाइगर्स ने इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) में रविवार को राजस्थान लेजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया।
ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पाठिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये लीग के चौथे मैच के आखिरी आखिरी गेंद पर टीम को तीन रन की जरूरत थी। तेलंगाना टाइगर्स ने प्रेशर की स्थिति में खुद को बखूबी निकाला और अंत में राजस्थान को मुकाबले में 1 रन से हरा दिया।