नयी दिल्ली 08 मई (कड़वा सत्य) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने थैलेसीमिया की समय पर पहचान और रोकथाम के महत्व पर जोर दिया है।
श्री चंद्रा ने बुधवार को यहां अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए कहा कि सही समय पर थैलेसीमिया की रोकथाम करके ही इस बीमारी के बोझ को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “ थैलेसीमिया से निपटने के लिए समय पर पता लगाना और रोकथाम सबसे प्रभावी रणनीति है।”