मुंबई, 04 फरवरी (कड़वा सत्य) निर्देशक निवोदिता पोहनकर का कहना है कि लघु फिल्म द प्रेयर का निर्देशन करना उनके लिये शानदार अनुभव रहा है।
निर्माता के रूप में मशहूर अभिनेता मकरंद देशपांडे की पहली फिल्म ‘द प्रेयर’ एक बेहद मार्मिक और विचारोत्तेजक फिल्म है। निवेदिता पोहनकर लिखित और निर्देशित इस फिल्म में आदिति पोहनकर, मकरंद देशपांडे और स्मिता जयकर की अहम भूमिकायें हैं। यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने भाई की जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, जो अनिश्चित भाग्य की हताशा और प्रार्थना की शक्ति के बीच फंसी हुई है।
निवेदिता पोहनकर ने कहा, आस्था एक बहुत ही व्यक्तिगत चीज है। यह धर्म से बंधा हुआ नहीं है, यह दिल की खामोश पुकार है जब बाकी सब कुछ नियंत्रण से बाहर लगता है। द प्रेयर का निर्देशन करना शानदार अनुभव था। इसने मुझे एक शानदार टीम के साथ काम करने और एक ऐसी कहानी बताने का मौका दिया जो आज की दुनिया में गहराई से गूंजती है, जो अनिश्चितता से भरी है, लेकिन साथ ही अपार भी है।
फिल्म द प्रेयर की सिनेमैटोग्राफी अमित रॉय ने की है जबकि एडिटिंग दीपा भाटिया ने की है। कुणाल मेहता और परीक्षित लालवानी द्वारा इमर्सिव साउंड डिज़ाइन और सावधानीपूर्वक री-रिकॉर्डिंग मिक्स फिल्म के माहौल को बढ़ाता है।
कड़वा सत्य