बेंगलुरु 29 फरवरी (कड़वा सत्य) शेफाली वर्मा 50 रन और ऐलिस कैप्सी की 46 रनों की पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स महिला ने गुरुवार को विमेंस प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और उसने पांचवें ओवर में कप्तान मेग लैनिंग 11 रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद शेफाली वर्मा ने ऐलिस कैप्सी के पारी को संभालते हुए मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाते हुए दूसरे विकेट लिये 82 रन जोड़े। शेफाली ने 31 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाये। ऐलिस ने 33 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। उन्हें डी क्लर्क ने बोल्ड आउट किया। मरीजान काप 32 रन बनाकर आउट हुई। जेमिमाह रॉड्रिग्स शून्य को डी क्लर्क ने आउट किया। जेस जॉनसन नाबाद 36 रन और अरुंधति रेड्डी 10 रन बनाकर नाबाद रही। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।