बांदा 21 जनवरी (कड़वा सत्य) अंतरराष्ट्रीय सितारों से सजी दिल्ली ने रविवार को यहां संपन्न खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय महिला खो-खो सीनियर का खिताब अपने नाम कर लिया।
अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीनियर वर्ग के फाइनल में दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में हरियाणा को 13 अंकों से हरा दिया। दिल्ली की जीत में अर्जुन पुरस्कार विजेता नसरीन शेख की भूमिका अहम रही। उनके अलावा रक्षा पंक्ति में शहनाज ने अपना रोल संजीदगी से निभाया। हरियाणा की मीनू ने खिताबी हार के बावजूद टूर्नामेंट में पूरा दमखम दिखाया जिसके चलते उन्हे प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।