नयी दिल्ली, 14 जनवरी (कड़वा सत्य) भारत का थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2024 में बढ़कर 2.37 प्रतिशत हो गई जबकि नवंबर में यह 1.89 प्रतिशत थी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा , “दिसंबर, 2024 में मुद्रास्फीति में वृद्धि मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, खाद्य उत्पादों के निर्माण, अन्य विनिर्माण, कपड़ा और गैर-खाद्य वस्तुओं के निर्माण आदि की थोक कीमतों में वृद्धि के कारण रही।”