देहरादून, 21, अप्रैल (कड़वा सत्य) उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि देवभूमि ने दिल खोल कर मोदी जी के लिए मतदान किया है।
श्री भट्ट ने मतदान के उपरांत पहली बार पार्टी मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, जिस तरह का फीड बैक मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि देवभूमि ने दिल खोल कर मोदी जी के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि हमेशा सक्रिय रहने वाले भाजपा के बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख तथा शक्ति केंद्रों ने बेहतर कार्य करते हुए मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए कार्य किया है।