नयी दिल्ली 14 जून (कड़वा सत्य) देश की राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन नयी दिल्ली स्टेशन के पुनर्विकास की उलझी हुई गुत्थी सुलझती हुई दिख रही है। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने नयी दिल्ली स्टेशन के पुनर्विकास का काम पहाड़गंज की ओर से शुरू करने की योजना बनायी है और इसे एक मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में बहुमंजिला स्वरूप में विकसित किया जाएगा जो कनॉट प्लेस इलाके में यातायात के दबाव को भी काफी हद तक कम कर देगा।
आरएलडीए के अधिकारियों के अनुसार नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के एक महत्वपूर्ण घटक, पहाड़गंज की ओर मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) के लिए अनुबंध प्रदान किया। यह भवन रेलवे स्टेशन को भूतल पर सिटी बस सेवा के साथ जुड़ा होगा जिसके परिणामस्वरूप बस से स्टेशन आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इमारत की 5 मंजिलों पर कार और ऑटो पार्किंग का प्रावधान किया गया है और 9 मंजिलों का उपयोग रेलवे कार्यालयों के लिए किया जाएगा।