भोपाल, 31 मई (कड़वा सत्य) मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में इन दिनों सुर्खियों में बने हुए कथित नर्सिंग घाेटाले में अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को मिलने वाली सरकारी स्कॉलरशिप में भी घोटाले का आरोप लगाया है।
श्री सिंघार ने आज एक्स पर की अपनी पोस्ट में कहा कि नर्सिंग कालेज घोटाले का एक बड़ा पहलू है अजा-अजजा के छात्रों को मिलने वाली सरकारी स्कॉलरशिप का घोटाला। इस में कॉलेज द्वारा छात्रों से फीस लेने और उनको मिलने वाली स्कॉलरशिप का भी बड़ा घोटाला है। इसकी भी जांच की जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लाचार है और इस घोटाले के समय मंत्री रहे विश्वास सारंग ने भी चुप्पी साध ली है। व्यापम के बाद ये भाजपा सरकार का दूसरा सबसे बड़ा घोटाला है। मध्यप्रदेश के हजारों नर्सिंग छात्रों के भविष्य पर घोटाले की तलवार लटकी है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले में तत्कालीन मंत्री रहे विश्वास सारंग क्यों चुप हैं। इन फर्जी कालेजों को इतनी बड़ी संख्या में मान्यता कैसे मिल गई।
गरिमा
कड़वा सत्य