नयी दिल्ली, 26 जून (कड़वा सत्य) केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ वीरेन्द्र कुमार ने बुधवार को कहा कि नशे की समस्या आज महामारी का रूप लेती जा रही है, और इससे सभी के सहयोग से ही निपटा जा सकता है।
डॉ कुमार ने यहां अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कुछ देश नशीले पदार्थों की तस्करी को भारत के खिलाफ छद्म युद्ध का हथियार बनाये हुये हैं, ऐसे हालात में प्रत्येक नागरिक को नशे के विरुद्ध केन्द्र सरकार के चलाये जा रहे अभियान का सहयोग करना चाहिये ताकि इस संकट से निपटा जा सके।