वाशिंगटन 30 मई (कड़वा सत्य) उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) अपने पूर्वी हिस्से को बड़े पैमाने पर हमलों से बचाने के लिए अपने वायु रक्षा जरूरतों की महज पांच फीसदी ही पूर्ति कर पाता है।
यह जानकारी अमेरिकी अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने अपने रिपोर्ट में दी है। अखबार ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि नाटो की नयी रक्षा योजना में मात्रा और तत्परता के लिहाज से वायु और मिसाइल रक्षा आवश्यकताओं में काफी वृद्धि की गई है, जिसमें नयी वायु रक्षा क्षमताओं और लड़ाकू विमानों में निवेश शामिल है।