नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2024-25 के लिए मिलिंग नारियल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 11,160 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल नारियल का एमएसपी 12,000 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2024 -25 के लिए नारियल के एमएसपी को मंजूरी दी है।
श्री ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए एमएसपी में पिछले वर्ष की तुलना में मिलिंग नारियल के लिए 300 रुपए प्रति क्विंटल और बॉल नारियल के लिए 250 रुपए रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि है। नये सीज़न के लिए मिलिंग नारियल का एमएसपी 11,160 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल नारियल के लिए 12,000 रुपए रुपये प्रति क्विंटल होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए, सरकार ने 2018-19 के केंद्रीय बजट में घोषणा की थी कि सभी अनिवार्य फसलों का एमएसपी अखिल भारतीय उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय किया जाएगा।
मिलिंग नारियल के लिए 51.84 प्रतिशत और बॉल नारियल के लिए 63.26 प्रतिशत का मार्जिन सुनिश्चित होगा, जो उत्पादन की अखिल भारतीय औसत लागत से 1.5 गुना से भी अधिक है। मिलिंग नारियल का उपयोग तेल निकालने के लिए किया जाता है, जबकि बॉल/खाद्य नारियल को सूखे फल के रूप में खाया जाता है और धार्मिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है।
केरल और तमिलनाडु लाखों नारियल के प्रमुख उत्पादक हैं, जबकि बॉल नारियल का उत्पादन मुख्य रूप से कर्नाटक में होता है।
श्री ठाकुर ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में, सरकार ने मिलिंग नारियल और बॉल नारियल के लिए एमएसपी को 2014-15 में 5,250 रुपये प्रति क्विंटल और 5,500 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2024-25 में 11,160 रुपये प्रति क्विंटल और 12,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इनमें क्रमशः 113 प्रतिशत और 118 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
सत्या,आशा