मोहाली 21 अप्रैल (कड़वा सत्य) प्रभसिमरन सिंह (35) और हरप्रीत बराड़ (29) रनों की पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 37वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां महाराज यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की कप्तान सैम करन और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 52 रन जोड़े। छठे ओवर में मोहित ने प्रभसिमरन सिंह को आउट किया। प्रभसिमरन सिंह ने 21 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से टीम के लिए सर्वाधिक 35 रन बनाये। इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे पंजाब के लगातार विकेट गिरते रहे। छठे ओवर में ही राइली रुसो (9) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। जितेश शर्मा (13), लियम लिविंगस्टन (6), शशांक सिंह (8), आशुतोष शर्मा (3), हरप्रीत सिंह (14), हर्षल पटेल (शून्य) और हरप्रीत बराड़ 12 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुये। पंजाब की पूरी टीम 20 ओवर में 142 रन पर सिमट गई।
गुजरात की ओर से साई किशोर ने चार विकेट लिये। नूर अहमद और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिये। राशिद खान को एक विकेट मिला।
कड़वा सत्य