चंडीगढ़, 12 फरवरी (कड़वा सत्य) पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (पीआईएस) ने 2024-25 सत्र के लिए अमृतसर, पटियाला, मोहाली, बठिंडा, रोपड़, लुधियाना, जालंधर, श्री मुक्तसर साहिब, बरनाला, तरनतारन, श्री आनंदपुर साहिब, माहिलपुर, फगवाड़ा और दसूहा के पीआईएस आवासीय विंग के लिए ट्रायल के कार्यक्रम की घोषणा की है।
इन विंगों में अलग-अलग आयु वर्ग में खिलाड़ियों के चयन के लिए 15 फरवरी से 19 मार्च तक खेल और आयु वर्ग के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर ट्रायल होंगे।