सोलन, 05 जनवरी (कड़वा सत्य) भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक, टाटा पावर ने कंपनी के रिन्यूएबल्स बिज़नेस में ‘सस्टेनेबिलिटी चैम्पियन’ के रूप में विख्यात पर्वतारोही, बलजीत कौर को शामिल किया है। अपरंपरागत क्षेत्रों में दमदार प्रदर्शन कर रहे देश के प्रतिभावान युवाओं को समर्थन देने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश की ‘पहाड़ियों की बेटी’ बलजीत का प्रकृति से गहरा जुड़ाव है और वह पहाड़ों को अपना ‘पहला प्यार’ बताती हैं। पर्यावरण के अनुकूल जीवन के मूल्य को वह वास्तव में समझती है। स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को अपनाकर पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा देने वाले, टाटा पावर के ‘सस्टेनेबल इज़ अटेनेबल’ का समर्थन करने में बलजीत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
पर्वतारोहण जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में, 27 वर्षीय बलजीत कौर ने अपनी असाधारण उपलब्धियों के साथ अनोखी पहचान बनाई है। वर्ष 2023 में, उन्हें इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन द्वारा पर्वतारोहण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। बलजीत ने कई उल्लेखनीय प्रथम स्थान हासिल किए हैं,वह 8000 मीटर से अधिक ऊंचाई की सात चोटियों पर चढ़ने वाले पहली भारतीय हैं। माउंट एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से और माउंट मनास्लू पर चढ़ने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं। इन पर्वतों पर उन्होंने अपने साहस, अटूट दृढ़ संकल्प और लचीलेपन का प्रदर्शन करते हुए बिना ऑक्सीजन के चढ़ाई की। ये ऐसे गुण हैं जिनकी टाटा पावर न केवल सराहना करती है बल्कि अपने कार्यबल और समुदाय में भी इन्हें स्थापित करती है। बलजीत देश भर में टाटा पावर के हजारों कर्मचारियों को प्रकृति के साथ जुड़ाव बढ़ाने और कंपनी की पर्यावरण देखभाल और सामुदायिक विकास पहल को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगी।
बलजीत कौर ने कहा,“मैं उत्साहित हूं कि मुझे टाटा पावर टीम का हिस्सा बनने और टिकाऊ जीवन के उद्देश्य को बढ़ावा देने का मौका मिला है। स्थिरता और देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं का समर्थन करने वाला यह मंच पाकर मैं रोमांचित हूं। इस समर्थन के साथ, मैं पर्वतारोहण में स्थिरता और महिलाओं के सशक्तिकरण दोनों में सार्थक योगदान देने के लिए तत्पर हूं।”
टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘टाटा पावर परिवार में बलजीत कौर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। लचीलेपन, चपलता, पर्यावरण की देखभाल और सुरक्षा पर ध्यान देने के गुणों के साथ, वह वास्तव में टाटा पावर की नैतिकता का प्रतीक है। हमारा उनके साथ सहयोग खेल में महिलाओं को आगे बढ़ाने और देश में उभरती प्रतिभाओं का समर्थन करने के लिए टाटा पावर की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। टाटा पावर के साथ बलजीत कौर का सहयोग पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति साझा प्रतिबद्धता और हर प्रयास में उत्कृष्टता की खोज पर ज़ोर देता है। टाटा पावर को यकीन है कि बलजीत कौर का अनोखा दृष्टिकोण और वास्तविक जीवन के अनुभव कंपनी की पहल और भी अधिक प्रभावशाली बनाएंगे।’’
सं.संजय