ग्वादर, 29 जुलाई (कड़वा सत्य) पाकिस्तान में ग्वादर के विभिन्न इलाकों में रविवार को बलूचिस्तान यकजेहती कमेटी (बीवाईसी) के विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़प में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि तलार चौकी पर सुरक्षा बलों द्वारा एक काफिले को रोके जाने के बाद सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गए।