तेहरान, 06 जुलाई (कड़वा सत्य) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मसूद पेज़ेशकियान को ईरानी राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। यह जानकारी स्पुतनिक ने क्रेमलिन द्वारा शनिवार को प्रकाशित एक पत्र के हवाले से दी।
पत्र में श्री पुतिन ने लिखा, “प्रिय पेज़ेशकियान, मैं आपको ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर आपके दिल से बधाई देता हूं। रूसी-ईरानी संबंध मैत्रीपूर्ण और अच्छे पड़ोसी जैसे हैं। मॉस्को और तेहरान अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर मुद्दों को संबोधित करने के प्रयासों में प्रभावी ढंग से समन्वय करते हैं।”