नयी दिल्ली 09 मई (कड़वा सत्य) चिकित्सा उपकरण विनिर्माण जापानी कंपनी ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया ने पोर्टेबल ईसीजी एवं रक्तचाप (बीपी) मापक मशीन को भारत के अस्पतालों और पीड़ित लोगों तक पहुंचाने के लिए अलाइवकोर इंडिया के साथ एक करार किया है।
ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया के प्रबंध निदेशक तेत्सुया यामादा और अलाइवकोर इंडिया के प्रबंध निदेशक अनुज सेठ ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस मशीन विश्व स्वास्थ्य मानकों के अनुरुप है और इसकी जांच परिणाम में सटीकता 99 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश में उच्च रक्तचाप की बढ़ती समस्या से निपटने में मदद करना है और लोग स्वयं अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे हृदयरोग और मस्तिष्काघात का पता समय पर लग सकेगा।