मुंबई 29 जनवरी (कड़वा सत्य) ब्लैकस्टोन समर्थित प्रॉपशेयर एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट समूह की रियल एस्टेट शाखा प्रॉपशेयर प्रॉपर्टी फंड ने हरियाणा में गुरुग् के द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर 104 में एक आवासीय परियोजना में 245 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुरुग् को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है, जो उत्कृष्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट होने के कारण यह क्षेत्र एक उभरते हुए आवासीय और वाणिज्यिक हब के रूप में विकसित हो रहा है। प्रस्तावित मेट्रो कनेक्टिविटी से इस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलने की संभावना है।