नयी दिल्ली 11 मई (कड़वा सत्य) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि प्रौद्योगिकी से सैन्य क्षेत्र में क्रांति आ रही है इसलिए भविष्य की उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश करना जरूरी है।
जनरल चौहान ने शनिवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर मुंबई में परमाणु ऊर्जा विभाग के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की एक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर ‘समाज के लिए परमाणु: जल, भोजन और स्वास्थ्य की सुरक्षा’ विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया।