नयी दिल्ली 07 अक्टूबर (कड़वा सत्य ) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि फसल बीमा योजना में किसानों की दिक्कतों को जल्दी से जल्दी दूर किया जायेगा।
श्री चौहान ने यहां किसानों और किसान संगठनों के बातचीत के अपने साप्ताहिक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान हितैषी हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई चीजें हो रही हैं। किसानों के हित में पिछले दिनों लगातार अनेक फैसले किये गये हैं। कृषि विकास योजना में लचीलेपन का प्रावधान किया है। जिस राज्य के लिए जो योजना उपयुक्त हो वह वहीं काम कर सकता है। ऐसे कई मुद्दों पर काम हुए हैं और ऐसे कई मुद्दों पर काम करने की आवश्यकता है।