ब्लूमफ़ोंटेन 31 जनवरी (कड़वा सत्य) रोहनाट डौला बोरसन के चार विकेट और उसके बाद जिशान आलम के 55 रन तथा अरिफुल इस्लाम की नाबाद 59 रनों की पारी बदौलत बंगलादेश ने बुधवार को अंडर-19 विश्वकप में ग्रुप ए के सुपर सिक्स मुकाबले में नेपाल को पांच विकेट से हरा दिया है।
बंगलादेश की टीम ने 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली विकेट के लिए 67 रन जोड़ कर अच्छी शुरुआत दी। आशिकुर रहमान शिबली 16 रन, जिशान आलम 53 रन, चौधुर मोहम्मद रिजवान 15 रन, अहरार अमीन 12 रन बनाकर आउट हुये। अरिफुल इस्लाम 59 रन और शेख पावेज जिबोन पांच रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश ने 25.2 ओवर में पांच विकेट पर 170 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।