अहमदाबाद, 27 अगस्त (कड़वा सत्य) वैल्यू फैशन रिटेलर बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 30 अगस्त को खुलेगा।
कंपनी की ओर से बुधवार को यहां जारी बयान को अनुसार कंपनी ने प्राइस बैंड 370 से 389 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।इसकी फेस वैल्यू पांच रुपए है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 30 अगस्त को खुलेगा और मंगलवार तीन सितंबर को बंद होगा। इन्वेस्टर न्यूनतम 38 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।उसके बाद 38 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है। बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड एक वैल्यू फैशन रिटेलर है जो ‘वैल्यू रिटेल’ स्टोर्स के जरिए क्वालिटी और अफोर्डेबल प्रोडक्ट ऑफर करता है।