नयी दिल्ली 10 जुलाई (कड़वा सत्य) दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि यहाँ संभावित बाढ़ को लेकर युद्धस्तर पर सरकार तैयारियाँ कर रही है।
सुश्री आतिशी ने राजस्व एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ यमुना बाज़ार और पुराना पुल इलाक़ों में आज बाढ़ की तैयारियों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ को लेकर विभागों की तैयारियाँ पूरी है। बाढ़ की स्थिति में मोटर बोट, गोताखोर और मेडिकल टीमें किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगी। साथ ही बाढ़ की स्थिति में राजस्व विभाग द्वारा राहत शिविर लगाने संबंधित तैयारियाँ भी पूरी है।