कोलकाता, 17 जुलाई (कड़वा सत्य) केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री लाल ने बुधवार को कोलकाता स्थित दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के मुख्यालय का पहली बार दौरा किया ।
बिजली मंत्री ने अधिकारियों के साथ डीवीसी के काम काज की समीक्षा की और नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो को बढ़ाने और परिचालन में अधिक दक्षता लाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि डीवीसी अपनी भविष्य की विकास योजनाओं के लिए धनराशि जुटाने को लेकर इक्विटी बाजार की संभावना तलाश सकती है।