मुबंई 18 जनवरी (कड़वा सत्य) आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिये चयन के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर संदेह व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हे अर्शदीप सिंह से उम्मीद है कि वह बुमराह की कमी को दूर करेंगे।
चैंपिंयंस ट्राफी और इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय श्रृखंला के लिये टीम की घोषणा के बाद पत्रकारों से बातचीत में राेहित ने कहा “ हम जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर निश्चित नहीं हैं, इसलिए हम चाहते थे कि अर्शदीप सिंह आकर वह भूमिका निभायें। हमने केवल तीन सीमर लिए हैं क्योंकि हम इन ऑलराउंडरों को अपने साथ रखना चाहते थे।”