नई दिल्ली, 12 जुलाई (कड़वा सत्य) शैक्षिक अवसरों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए यूके के अंतरराष्ट्रीय संगठन ब्रिटिश काउंसिल, ने एचएसबीसी इंडिया के साथ साझेदारी में ‘क्लाइमेट चेंज – सीड्स फॉर टट्रैन्ज़िशन इंडिया’ नामक परियोजना की शुरुआत की है।
क्लाइमेट चेंज – सीड्स फॉर ट्रैन्ज़िशन इंडिया का उद्देश्य भारत में युवाओं और समुदायों को जलवायु परिवर्तन के आसन्न प्रभाव के प्रति रेसिलिएंट होने और नेट जीरो में बदलाव के अवसरों में योगदान करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना है। यह कार्यक्रम विश्व स्तर पर जलवायु कौशल का दृष्टिकोण स्थापित करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के लंबे समय से चल रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रयास का एक हिस्सा है जो युवाओं को सशक्त बनाता है, निर्णयकर्ताओं को वैकल्पिक जलवायु शिक्षा की रणनीतियों के बारे में सूचित करता है, और जमीनी स्तर पर, राष्ट्रीय और वैश्विक जलवायु चुनौतियों का समाधान करता है। यह केवल चर्चा मात्र से आगे बढ़कर सरकारों, समुदायों और संस्थानों के साथ साझेदारी करने का प्रयास करता है, जिससे भविष्य की पीढ़ी के लिए ठोस समाधान तैयार किए जा सकें ताकि जीवन के सभी पहलुओं पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को बेहतर ढंग से समझा जा सके और उन्हें जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर आवश्यक कौशल से लैस किया जा सके।यह परियोजना भारत, ब्राजील, इंडोनेशिया, मैक्सिको और वियतनाम सहित पांच देशों में 18-30 वर्ष की आयु के युवाओं के साथ काम करती है।