वाशिंगटन, 10 मई (कड़वा सत्य) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को कांग्रेस (संसद) में इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष को लेकर ‘अत्यधिक आलोचनात्मक’ रिपोर्ट पेश कर सकते हैं, लेकिन वह गाजा पट्टी में संभावित अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन का आरोप लगाने से बचेंगे।
‘एक्सियोस’ समाचार पोर्टल ने मामले के जानकार तीन अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग नए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा ज्ञापन के मुताबिक विभिन्न सशस्त्र संघर्षों में भाग लेने वाले इज़रायल और छह अन्य देशों द्वारा हथियारों के उपयोग का अध्ययन कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर अमेरिका इन देशों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के किसी भी उल्लंघन का खुलासा करता है, तो वह उन्हें सैन्य सहायता रोकने का फैसला कर सकता है।