नयी दिल्ली 28 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव की गुरुवार को होने वाली बैठक में लाेकसभा की 190 से 200 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय किये जाने और पहली सूची में 90 से सौ नाम तथा बाकी नाम एक सप्ताह के अंदर घोषित किये जाने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के पहले अलग अलग राज्यों के लिए पार्टी की प्रदेश कोर समूहों की बैठकें कर रही है। पिछले कुछ दिनों में कई राज्यों के कोर समूहों के साथ केन्द्रीय नेतृत्व की बैठकें हो चुकीं हैं और आज भी मध्यप्रदेश सहित कुछ राज्यों के नेताओं के साथ बैठकें हो रहीं हैं।