कोलकाता 27 जनवरी (कड़वा सत्य) जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने भारत को सर्कुलर इकोनॉमी में विश्व में अग्रणी बनाने बनाने में हर उद्योग से सहयोग की अपील की है।
श्री कांत ने यहां 11वें इंटरनेशनल मटेरियल रिसाइकलिंग कॉन्फ्रेंस (आईएमआरसी) के समापन सत्र को संबोधित करते हुये कहा, “मैंने एमआरएआई को एक छोटी संस्था से लेकर चक्रीय अर्थव्यवस्था की ओर कार्यरत एक गतिशील शक्ति के रूप में विकसित होते हुए करीब से देखा है। 7.5 प्रतिशत की विकास दर के साथ भारत एक तेज़ी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है और अगले कुछ सालों में भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है। इसलिए अब यह महत्वपूर्ण है कि डीकार्बोनाइज़िंग के द्वारा विकास और समृद्धि में भारत दुनिया का सबसे पहला देश बने। यह शुद्ध रूप से पर्यावरण का विषय नहीं है, यह एक सामाजिक-आर्थिक अवसर है। रोज़गार निर्माण का यह मौका है। सभी उत्पाद जिनका जीवन समाप्त हो चुका है, वह मेरे लिए कचरा नहीं, बल्कि कच्ची सामग्री है। हम सभी को ग्रह का समर्थन करने वाले ऐसे लोग बनना चाहिए जो भारत की आगे की प्रगति के लिए चक्रीय अर्थव्यवस्था की प्रासंगिकता को सामने लाए। यह एक लाख करोड़ डॉलर का व्यापार है और भारत को वर्ल्ड लीडर बनाने के लिए प्रत्येक को अपना योगदान और समर्थन देना होगा।”