रांची 16 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय महिला हॉकी टीम में मंगलवार को एफआईएच क्वालीफायर में इटली को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
आज यहां मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के अपने तीसरे और अंतिम पूल बी मैच में भारत ने इटली को 5-1 से हराया।
भारतीय टीम को मैच के पहले ही मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को उदिता ने गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिलाई। उदिता ने पहले, 55वें मिनट में दीपिका ने 41 मिनट में, सलीमा टेटे ने 45 वें मनिट में और नवनीत कौर ने 53वें मिनट में ने गोल किए।
वहीं इटली की ओर से एकमात्र गोल कैमिला माचिन ने 60 मिनट में किया।
पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में जापान की टीम अमेरिका से भिड़ेगी।
राम