पेरिस 02 अगस्त (कड़वा सत्य) अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा की भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में इंडोनेशिया के डायनांदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टु की जोड़ी को 5-1 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली है।
आज हुई प्रतियोगिता में भकत-बोम्मदेवरा की जोड़ी ने क्रमशः 37-36 और 38-37 के स्कोर के साथ पहला और तीसरा सेट जीता। दूसरा सेट 38-38 से बराबरी पर रहा। भारतीय जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल जीत के दौरान पांच बार 10 के निशाने लगाए।
क्वार्टरफाइनल में भारतीय जोड़ी का मुकाबला स्पेन या चीन की जोड़ी से होगा।
कड़वा सत्य