नयी दिल्ली 06 मई (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने मतदाताओं को जागरूकत करने के लिए सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के गुरु नानक देव खालसा महाविद्यालय से लेकर कालिंदी महाविद्यालय तक विकसित भारत यात्रा निकाली। इस यात्रा में शामिल सैकड़ों छात्रों ने लिया और लोगों से राष्ट्र को प्रथम रखकर शत्- प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
अभाविप लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है और मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक कर रही है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दिल्ली के प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में जाकर पर्चों का वितरण कर और गोष्ठियों का अयोजन कर छात्रों तथा नागरिकों को राष्ट्र हित में शत् -प्रतिशत मतदान करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। इसी क्रम में आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय के गुरु नानक देव खालसा महाविद्यालय से लेकर कालिंदी महाविद्यालय तक विकसित भारत यात्रा निकाली और लोगों से शत् – प्रतिशत मतदान करने के लिए आग्रह किया।