मुंबई, 24 जुलाई (कड़वा सत्य) सोनी लिव की आगामी सीरीज ‘पहला प्यार- लेस दैन 1% चांस’ में गीता त्यागी काम करती नजर आयेंगी।
पहला प्यार- लेस दैन 1% चांस सीरजी 05 अगस्त 2024 से प्रसारित होगी। इस शो में नये और प्रतिभाशाली कलाकार नंदिनी (अरिस्ता मेहता) और मुरलीधर (कृष राव) मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। गीता त्यागी की ‘पहला प्यार- लेस दैन 1% चांस’ में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस शो में गीता त्यागी साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली एक खुशमिजाज महिला और मुरली की मां का किरदार निभाती नजर आयेंगी। वह अपने बच्चों का हमेशा साथ देती है। वह मुरली को राह दिखाएगी और भविष्य के लक्ष्य तय करने के लिये उसे प्रेरित करेगी।
गीता त्यागी ने कहा, ‘पहला प्यार- लेस दैन 1% चांस बड़ी खूबसूरती से पहले प्यार के भाव को संजोता है। इसकी मासूमियत और आकर्षण देखकर हमें अपनी टीनेज के सारे खूबसूरत और जल्दी बीत जाने वाले पल याद आते हैं। पहले प्यार की चुनौतियों पर जीत को इतनी खूबसूरती से दिखाने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिये सुखद रहा। इसमें पारिवारिक रिश्तों की मजबूती भी दिखाई देती है। एक माँ होने के नाते मैं समझ सकती हूं कि मेरा किरदार अपने बच्चे का साथ देने के लिये किस हद तक जा सकता है। यह भूमिका मुझे एक माँ के प्यार की पेचीदगी में डूबने और अपने बेटे का मनोबल बढ़ाने के बारे में समझाती है, ताकि वह बड़े सपने देखे और अपने लक्ष्यों को हासिल करे। एक्टर होने के नाते मेरा हर माध्यम पर अलग रुख होना चाहिये। इससे दर्शक मेरे काम को देखकर रोमांचित होंगे और उन्हें खुशी भी मिलेगी। इस किरदार को निभाकर और उसके दमदार सफर को दर्शकों के साथ साझा करके मैं रोमांचित हूं।
दिलीप झा द्वारा रचित ,आरएनडी फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘पहला प्यार: < 1% चांस’ का प्रीमियर 5 अगस्त को सोनी लिव पर होने जा रहा है। कड़वा सत्य







